पीपला फांऊडेशन ने बनाया वेबसाइट

वेबसाइट में अपलोड किया जा रहा है नगर की मंदिरों की विस्तृत जानकारी

आरंग। मंदिरों की नगरी के नाम से सुविख्यात नगर आरंग के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने आरंग के विशेषताओं की जानकारी वैश्विक स्तर पर पहुंच पाएं इस उद्देश्य से https://www.pipla.group नाम से वेबसाइट बनवाएं हैं।जिसमें नगर के विभिन्न मंदिर देवालयों व नगर की विशेषताओं को अपलोड किया जा रहा है। जिससे आरंग की विशेषताओं को वैश्विक स्तर पर लोग देख समझ पाएं।